Wicketkeeper-batsman Jos Buttler on Sunday confirmed that he will miss the first game for Rajasthan Royals due to his quarantine period. The Royals will open their IPL 2020 campaign against Chennai Super Kings in Sharjah on September 22. Buttler came to the United Arab Emirates on Thursday night after completing England's 3-ODI series against Australia earlier this week. The English and Aussie players had to quarantine for 36 hours before they could join their respective IPL teams.
आईपीएल सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स को अभी अपना पहला मैच 22 सितंबर को खेलना है, इस मैच से पहले ही टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ, ऑलराउडंर बेन स्टोक्स और विकेटकीप जोस बटलर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी जोस बटलर ने रविवार को खुलासा किया कि वह यूएई में अनिवार्य क्वारंटाइन में होने की वजह से पहले मैच नहीं खेल पाएंगे। जोस बटलर ने अपने वीडियो सन्देश में कहा, "मैं क्वारंटाइन में वक्त गुजारने के कारण बदकिस्मती से राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में अनुपलब्ध रहूंगा। मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं। यह सुखद है कि रॉयल्स ने मुझे अपने परिवार को यहां साथ लाने दिया है. यह एक बड़ी मदद है।"